“MY BOOK MY FRIEND” CAMPAIGN

nishankImage

                             पुस्तक एक बेस्ट फ्रेंड की तरह है जो आपसे कभी दूर नहीं होती और हमसे बदले में कुछ मांगती भी नहीं । आप पुस्तकें पढ़कर अपना टाइम तो स्पेंड करतें ही हैं साथ ही इसका उपयोग विविध विषयों पर अपना ज्ञान बढ़ाने में भी कर सकते हैं।किताबें ज्ञान से भरी होती हैं, वे हमारे मनोभावों की शानदार अभिव्यक्ति हैं जो हमें हर परिस्थिति में प्रेरित करती हैं। कहा गया है कि “जब आप एक पुस्तक खोलते हैं तो आप एक नई दुनिया खोलते हैं। उन्होंने कहा कि किताबें की व्यक्ति की सबसे अच्छी दोस्त होती है। वह सोचने की एक नया नजरिया प्रदान करती है। इतना ही नहीं, किताबें जीवन के मुश्किल समय में मार्गदर्शन करने का काम करती है।

आप सभी से मेरा आग्रह है कि उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत आप सभी लोग एक पुस्तक पढ़कर उसके बारें में social media से शेयर कर सकते हैं|नीचे दिए गए  टैग का उपयोग करके फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया से साझा करें| नयी ई-पत्रिकओं एवं पुस्तकों हेतु नीचे दिए गए PDF को डाउनलोड कर,उसमें दी गयी पत्रिकाओं एवं पुस्तकों को  क्लिक करें और मनपसंद पत्रिकाओं एवं पुस्तकों को पढ़े|

Reading Week Comp. Winners List 2020

Click-Here-Arrow

#My Book My Friend# Linkable Image PDF New

TWITTER LINKS

Dr R P Nishank

KVS HQ

Click Here for Video

 

cbf60616-f4fc-4efa-8f76-499d20aecfd1

मानव संसाधन विकास  मंत्री श्री रमेश पोखरियाल  द्वारा प्रारंभ किये “My Book My Friend” कार्यक्रम का हिस्सा बने और पुस्तकों के प्रति अपने  प्रेम एवं स्नेह को प्रदर्शित करने हेतु  नीचे  दिए गए लिंक पर जाये और अपने विचारों को साझा करें |

Fill Google Form